Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में आए शुरुआती रुझानों में महागठबंधन पिछड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करता नजर आ रहा है। इस स्थिति के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी खराब परफॉरमेंस के लिए सीधे तौर पर चुनाव आयोग और एसआईआर (SIR) को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को, बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर तंज कसते हुए जोरदार हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए खेड़ा ने कहा कि यह चुनाव अब उनके (ज्ञानेश कुमार) और बिहार की जनता के बीच एक सीधी लड़ाई बन गया है।
रुझानों को लेकर उन्होंने आगे कहा, “यह तो अभी शुरुआती रुझान हैं, हम थोड़ा इंतजार कर रहे हैं।” खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शुरुआती रुझान साफतौर पर बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता का पक्ष लेते हुए कहा, “मैं बिहार की जनता को कम नहीं मानता। उन्होंने एसआईआर और वोट चोरी के बावजूद मुकाबला किया।” खेड़ा ने इस पूरे मुकाबले को सीधे तौर पर “बिहार की जनता और भारत के चुनाव आयोग के बीच की लड़ाई” बताया और अंत में कहा, “अब देखते हैं कौन जीतता है।”
कांग्रेस नेता की यह तीखी प्रतिक्रिया उस समय आई है, जब बिहार चुनाव की मतगणना में उनकी पार्टी और पूरा महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे चल रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने की ओर मजबूती से बढ़ते दिख रहे हैं।
