बिहार बंद: वोटर लिस्ट विवाद को लेकर महागठबंधन का प्रदर्शन, मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एनडीए सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में विपक्ष को कमजोर किया जा सके।

Bihar Bandh: Mahagathbandhan Protests Over Voter List Dispute; Workers Hit Streets in Muzaffarpur
Bihar Bandh: Mahagathbandhan Protests Over Voter List Dispute; Workers Hit Streets in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार में आगामी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका मुजफ्फरपुर में खासा असर देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।

सुबह से ही राजद समर्थकों ने जीरो माइल चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। इसके चलते मुजफ्फरपुर से दरभंगा, मोतिहारी और अन्य जिलों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एनडीए सरकार और चुनाव आयोग मिलकर वोटर लिस्ट में हेरफेर कर रही है, ताकि आगामी चुनाव में विपक्ष को कमजोर किया जा सके। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। हालांकि, अब तक किसी बड़े टकराव की सूचना नहीं है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale