Bihar Elections 2025: नीतीश अब दोबारा सीएम नहीं बनेंगे, भाजपा ने ‘हाइजैक’ कर लिया है: तेजस्वी यादव

सहरसा में एक रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे। अगर एनडीए सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे ‘चाचा’ अब अपने फैसले खुद नहीं ले पा रहे हैं।

Nitish won’t be made CM again, BJP ‘hijacked’ him: Tejashwi Yadav
Nitish won’t be made CM again, BJP ‘hijacked’ him: Tejashwi Yadav

Bihar Elections 2025: राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को भाजपा ने “हाइजैक” कर लिया है और भले ही एनडीए को बहुमत मिल जाए, उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा।

नीतीश अब बीजेपी के कंट्रोल में नहीं हैं

सहरसा में एक रैली के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे। अगर एनडीए सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे ‘चाचा’ अब अपने फैसले खुद नहीं ले पा रहे हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें हाइजैक कर लिया है और बाहर से बिहार चला रहे हैं। तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में बिहारी को वोट दें, बाहरी को नहीं।

महागठबंधन ने किया तेजस्वी पर भरोसा

गुरुवार को बिहार के महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था। सीटों को लेकर कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद यह फैसला हुआ।

20 साल की एनडीए सरकार के बावजूद बिहार गरीब है

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की हालत देखकर एक बिहारी होने के नाते दुख होता है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध से लोग परेशान हैं। 20 साल की एनडीए सरकार और 11 साल केंद्र में भाजपा की सत्ता के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान अब भी गरीब हैं। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो वह एक ईमानदार और जवाबदेह सरकार देंगे जो लोगों की शिकायतें सुनेगी और सस्ती दवाइयां व रोजगार उपलब्ध कराएगी।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है

तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव मोदी से नहीं डरे थे, उनका बेटा भी नहीं डरेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली की एक अदालत ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ा आरोप तय किया है। अदालत ने लालू यादव को अपराधी साजिश का सूत्रधार बताया था।

20 महीने में करेंगे वो काम जो एनडीए 20 साल में नहीं कर पाई

तेजस्वी ने कहा कि जो काम एनडीए सरकार 20 साल में नहीं कर पाई, वो मैं 20 महीने में कर दूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार को अब एक ऐसी सरकार चाहिए जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त हो और निवेश को बढ़ावा दे। अगर उनकी सरकार बनी तो वह एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹500 करेगी, वृद्धावस्था पेंशन ₹1,500 तक बढ़ाएंगे, अनुबंधकर्मियों की सेवा नियमित करेंगे और हर घर को एक सरकारी नौकरी देने की कोशिश करेंगे।

मुजफ्फरपुर की लीची, पर सरकार ने कुछ नहीं किया

मुजफ्फरपुर की रैली में तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन एनडीए सरकार ने इसके प्रचार या विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि सत्ता में आने पर वह रोजगार देने में विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale