बैंकों ने महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक: शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही DAY-NRLM तथा “लखपति दीदी” जैसी पहल आज ग्रामीण भारत की लाखों महिलाओं की आर्थिक स्थिति बदल रही हैं।

Banks Disburse Over ₹11 Lakh Crore to Women Self-Help Groups: Shivraj Singh
Banks Disburse Over ₹11 Lakh Crore to Women Self-Help Groups: Shivraj Singh

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक वक्तव्य में बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत औपचारिक वित्तीय संस्थानों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित हो चुका है। यह उपलब्धि समावेशी ग्रामीण विकास, महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण और ग्राम स्तर पर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय-DAY-NRLM के तत्वावधान में, देशभर की ग्रामीण गरीब महिलाएं मजबूत सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आजीविका को सशक्त बना रही हैं। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें बिना कोलैटरल, ब्याज सब्सिडी एवं अन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आय में वृद्धि करने में सक्षम हो रही हैं। 98% से भी अधिक की उच्च पुनर्भुगतान दर से यह स्पष्ट होता है कि यह प्रयास विश्वास, अनुशासन और प्रबंधन में मिसाल बना है।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकिंग समुदाय के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे बैंकिंग पार्टनर्स ने करोड़ों ग्रामीण महिलाओं के सपनों को साकार करने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। बैंक सखियों के अथक प्रयासों ने SHG-बैंक लिंकेज को सुगम बनाया है और समय पर ऋण पुनर्भुगतान सुनिश्चित किया है।

उन्होंने बताया कि बैंकिंग साझेदारी का मुख्य योगदान यह है कि प्राथमिक क्षेत्र ऋण के अंतर्गत SHGs को आसान शर्तो पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आसान और सरल प्रक्रियाओं के जरिए SHG सदस्यों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने का काम भी हो रहा है। साथ ही, बैंक खातों की आधार व मोबाइल सीडिंग और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने का काम भी किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुनर्भुगतान व्यवस्था को भी मजबूत बनाया जा रहा है। “बैंक सखियां” का योगदान बढ़ रहा है, अब वे लेन-देन, ऋण आवेदन, दस्तावेज़ीकरण में सहायता प्रदान कर रही हैं। साथ ही वित्तीय जागरुकता, बीमा, पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी देने में भी मददगार साबित हो रही हैं। इसके अलावा, समुदाय आधारित पुनर्भुगतान तंत्र (Community Based Repayment Mechanism-CBRM) को मजबूत करना और समय पर ऋण वसूली सुनिश्चित करना, ये भी इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सुनिश्चित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही DAY-NRLM तथा “लखपति दीदी” जैसी पहल आज ग्रामीण भारत की लाखों महिलाओं की आर्थिक स्थिति बदल रही हैं। यह उपलब्धि महज एक संख्या नहीं, बल्कि उस सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जहां महिलाओं को अवसर, भरोसा और संसाधन मिलते हैं, जिससे वे देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में नए शिखर तक पहुंच सकती हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale