बलौदाबाजार: रसेडी में अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार

Balodabazar: Villagers in Rasedi, Troubled by Illegal Liquor Sales, Appeal to SP
Balodabazar: Villagers in Rasedi, Troubled by Illegal Liquor Sales, Appeal to SP

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसेडी में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से चिंतित महिलाओं सहित ग्रामीणों का एक समूह आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित में उन लोगों के नाम सौंपे जो गांव में अवैध शराब बेच रहे हैं। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सरपंच मनीष महिलांगे और अन्य पंच भी ग्रामीणों के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद उन्हें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही गांव में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाएगी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसेडी का है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale