बिहार चुनाव 2025: औरंगाबाद में पीएम मोदी का आरजेडी-कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा – बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे तथा आखिरी चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पूरे जोर पर है। इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद पहुँचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

Aurangabad Rally: PM Modi Accuses RJD-Congress of Promoting 'Katta' (Country-made Gun) Culture in Bihar
Aurangabad Rally: PM Modi Accuses RJD-Congress of Promoting 'Katta' (Country-made Gun) Culture in Bihar

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और दूसरे तथा आखिरी चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार पूरे जोर पर है। इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के औरंगाबाद पहुँचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को भी RJD के चुनावी वादों पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वह उनके घोषणापत्र की बात तक नहीं करती। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता और युवाओं ने RJD के “झूठ के पिटारे” को पहले ही खारिज कर दिया है।

बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए

पीएम मोदी ने RJD पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, और वे खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि “अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा।” प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार को ऐसी “कट्टा सरकार” नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए।

RJD-कांग्रेस पर पीएम मोदी का तीखा हमला

RJD और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं जो नौकरी देने के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते थे। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि हमने बिहार में 60 लाख गरीबों को पक्का आवास दिया।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब आपने नीतीश कुमार को यहाँ मौका दिया था, तो उनके शुरुआती 9 साल दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली में बैठे इन लोगों ने लगातार बिहार के विकास में बाधा डाली और नीतीश कुमार को काम करने से रोका।

उन्होंने आगे कहा कि 2014 में जब बिहार में पहली बार डबल इंजन की सरकार बनी, तो केंद्र ने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा पैसा दिया।

ये लोग युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार में लाखों भर्तियां पूरी ईमानदारी से हुई हैं। उन्होंने कहा कि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि यह खेल खेला गया था और कोर्ट ने भी इसे माना, जिसके कारण ये लोग आज जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।

पहले चरण की बंपर वोटिंग पर बधाई

प्रधानमंत्री ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा। उन्होंने याद दिलाया कि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं और खून की नदियां बहाई जाती थीं।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को पहले चरण का चुनाव इतने अच्छे ढंग से कराने के लिए बधाई दी और कहा कि जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं, लेकिन जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale