Asia Cup Trophy Controversy: भारतीय टीम के ‘ट्रॉफी ठुकराने’ को विपक्ष ने बताया ‘राष्ट्रवादी ड्रामा’

शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की देशभक्ति सच्ची होती तो वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर ही न उतरते। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर तंज कसा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में खिलाड़ी नकवी से हाथ मिला रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे, अब कैमरों के सामने नाटक कर रहे हैं।

Asia Cup Trophy Controversy: Opposition Slams Indian Team's Refusal as 'Nationalist Drama'
Asia Cup Trophy Controversy: Opposition Slams Indian Team's Refusal as 'Nationalist Drama'

दुबई में खेले गए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस जीत से ज्यादा सुर्खियां उस ट्रॉफी विवाद ने बटोरीं, जिसने सियासी रंग ले लिया है। दरअसल, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

टीम इंडिया के इस कदम को विपक्ष ने “राष्ट्रवादी ड्रामा” बताया है। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की देशभक्ति सच्ची होती तो वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर ही न उतरते। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर तंज कसा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में खिलाड़ी नकवी से हाथ मिला रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे, अब कैमरों के सामने नाटक कर रहे हैं।

इसी तरह, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी वही वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा,

“देखिए सीरीज़ की शुरुआत में, अभी 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया , फोटो भी खिंचवाया मगर भारत में मैच का विरोध हुआ तो खिलाड़ियों को नई स्क्रिप्ट दी ताकि देश में प्रोपेगंडा चला सकें

वहीं बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार किया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालविया ने भारद्वाज पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी टीम इंडिया के कप्तान की देशभक्ति पर सवाल उठा रही है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय सशस्त्र बलों को अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान कर रहे हैं।

इस बीच, BCCI ने टीम इंडिया का बचाव किया और साफ कहा कि खिलाड़ी उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकते जो भारत के खिलाफ युद्ध को बढ़ावा देता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale