निजामाबाद में गरजे अमित शाह: हल्दी बोर्ड का वादा पूरा, 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति का संकल्प

अमित शाह ने देश की सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद करना शुरू किया।

Amit Shah Roars in Nizamabad: Turmeric Board Promise Fulfilled, Vows Naxalism-Free India by 2026
Amit Shah Roars in Nizamabad: Turmeric Board Promise Fulfilled, Vows Naxalism-Free India by 2026

निजामाबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज तेलंगाना के निजामाबाद में एक किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले, उन्होंने निजामाबाद के लोकप्रिय नेता डी श्रीनिवास की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री श्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंडी संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हल्दी बोर्ड का उद्घाटन: किसानों की 40 साल पुरानी मांग पूरी

श्री अमित शाह ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में हल्दी बोर्ड बनाने का जो वादा किया था, उसे न सिर्फ पूरा किया है, बल्कि इंदूर की धरती पर हल्दी बोर्ड का मुख्यालय देकर हल्दी किसानों की चार दशक पुरानी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।

श्री शाह ने विश्वास जताया कि हल्दी बोर्ड के चालू होने से निजामाबाद की हल्दी विश्व के बाजार में पहुंचेगी, और एक दिन ऐसा आएगा जब हल्दी के दाम कभी नहीं गिरेंगे। उन्होंने कहा कि हल्दी बोर्ड हल्दी की औषधीय विशेषताओं को देश-दुनिया में स्थापित करेगा, जिससे निजामाबाद हल्दी के व्यापार का वैश्विक केंद्र बनेगा और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) तथा किसानों को ताकत मिलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने नेशनल एक्सपोर्ट कोऑपरेटिव लिमिटेड (NCEL) और नेशनल ऑर्गेनिक कोऑपरेटिव लिमिटेड (NCOL) की स्थापना की है, और इन दोनों कोऑपरेटिव्स की शाखाएं निजामाबाद में खोलने का निर्णय लिया गया है। श्री शाह ने कहा कि पैकेजिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट के लिए बहुत जल्द ही एक पूरी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे ऑर्गेनिक हल्दी का उत्पादन करने वाले किसानों के उत्पादों को अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, यूके, वियतनाम, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों तक पहुँचाया जा सकेगा।

आतंकवाद पर मोदी सरकार की सख्त नीति

अमित शाह ने देश की सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद करना शुरू किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस वक्त आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे, हमले करते थे और भाग जाते थे, कोई बोलने वाला नहीं था। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में दस साल में तीन बार हमले के बड़े प्रयास किए गए – पहले उड़ी, फिर पुलवामा और पहलगाम।

गृह मंत्री ने कहा, “उड़ी में हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की, पुलवामा में हमला किया तो एयर स्ट्राइक की और पहलगाम में हमला किया तो पाकिस्तान में घुस कर मारने का काम किया।” उन्होंने बताया कि पहलगाम के हमले के बाद मोदी जी ने कहा था कि इनको बड़ा सबक सिखाएंगे। जब पाकिस्तान एटम बम की धमकी दे रहा था और विपक्ष के लोगों को लग रहा था कि कुछ नहीं किया जाएगा, लेकिन एक रात हमारी सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के हेडक्वार्टर को उड़ाकर सैकड़ों आतंकवादियों को धराशायी कर दिया। उन्होंने विपक्ष पर सवाल खड़े करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेताओं के सवालों का जवाब तो पाकिस्तान का हुलिया देखने से मिल जाएगा। श्री शाह ने दावा किया कि जिन लोगों ने कहा था कि वे भारत को चैन से सोने नहीं देंगे, उनके हेडक्वार्टर को उड़ाने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने किया और मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इस देश को सुरक्षित करने का काम किया है।

2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों में नक्सलवाद के कारण वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 40 हजार लोगों की जान गई। उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने उदाहरण दिया कि पूर्वोत्तर में 10 हजार उग्रवादी हथियार त्याग कर मुख्यधारा में जुड़े हैं और अब वे तालुका, पंचायत और जिला का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 हजार से अधिक नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है, लेकिन जिनके हाथ में हथियार है, उनसे कोई बातचीत नहीं होगी।

गृह मंत्री ने दृढ़ता से कहा कि “हमने तय किया है कि 31 मार्च 2026 से पहले इस देश से नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।” उन्होंने तेलंगाना में नक्सलियों को बचाने की बात करने वालों से सवाल किया कि वे उन आदिवासियों, पुलिसकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के परिजनों को क्या जवाब देंगे जिनकी जान गई है, और इतने सालों से आदिवासी क्षेत्र में विकास क्यों रुका रहा? श्री शाह ने चिंता जताई कि विपक्षी पार्टी देशभर से भागे हुए नक्सलियों को कहीं तेलंगाना में पनाह न दे दे, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार है और 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

डबल इंजन सरकार से किसानों और वंचितों का कल्याण

श्री अमित शाह ने कहा कि अगर तेलंगाना के लोग किसानों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं का भला चाहते हैं, तो उनका भला केवल मोदी जी की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने किसानों के भले के लिए ढेर सारे काम किए हैं: कृषि बजट में ₹1 लाख करोड़ की बढ़ोत्तरी की, प्रत्येक किसान के अकाउंट में हर महीने ₹6 हजार दिए जाते हैं, यूरिया और डीएपी के दाम बढ़ने नहीं दिए, और किसान बीमा अब आसानी से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब हल्दी बोर्ड का भी गठन हो गया है। गृह मंत्री ने दोहराया कि मोदी जी ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए जो काम किए हैं, उन्हें आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale