पहलगाम के बाद भारत का कड़ा एक्शन, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सहित कई पाक पत्रकारों के X अकाउंट बैन

इसके साथ ही पाकिस्तान की सेना (ISPR) और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े कई पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के X अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन लगाया गया है।

X Accounts of Pak Defence Minister Khawaja Asif and Journalists Banned
X Accounts of Pak Defence Minister Khawaja Asif and Journalists Banned

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। भारत सरकार ने यह एक्शन जम्मू-कश्मीर से संबंधित गलत सूचना और आतंकवाद को परोक्ष रूप से समर्थन देने के चलते उठाया है।

इसके साथ ही पाकिस्तान की सेना (ISPR) और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े कई पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के X अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन लगाया गया है। भारत सरकार का कहना है कि ये अकाउंट भारत विरोधी नैरेटिव और भ्रामक जानकारी फैलाने में सक्रिय थे।

इस कदम को भारत की तरफ से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे दुष्प्रचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale