छत्तीसगढ़: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार; 5 युवकों की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 पर देर रात हुए एक भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी।

Chhattisgarh: Horrific Road Accident on National Highway
Chhattisgarh: Horrific Road Accident on National Highway

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला नेशनल हाईवे नंबर 43 पर देर रात हुए एक भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना का मंजर इतना भयावह था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सभी खटंगा गांव (दुलदुला क्षेत्र) के निवासी थे। मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव (26), उदय कुमार चौहान (18), सागर तिर्की (22), अंकित तिग्गा (17) और दीपक प्रधान (19) के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, सभी युवक आस्ता थाना क्षेत्र के एक मेले से वापस लौट रहे थे। घर की ओर लौटते समय अचानक यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई। मृतक राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त देर रात तक साथ थे। इस हादसे में मृतक दीपक प्रधान अपने परिवार का इकलौता सहारा था, जिसकी मौत से पूरे घर पर मातम पसर गया है।

फिलहाल, पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है। हादसे की शुरुआती वजह कार चालक की तेज रफ्तार मानी जा रही है, हालांकि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale