26/11 Mumbai terror attacks: सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले— राष्ट्र नहीं भूलेगा बलिदान”

26/11 Mumbai terror attacks: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 17वीं बरसी है। इस दर्दनाक हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था, जब पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने एक साथ मुंबई के कई महत्वपूर्ण इलाकों पर हमला किया था।

26/11 Mumbai Terror Attacks: CM Yogi Adityanath and UP Leaders Pay Tribute to Martyrs
26/11 Mumbai Terror Attacks: CM Yogi Adityanath and UP Leaders Pay Tribute to Martyrs

26/11 Mumbai terror attacks: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की आज 17वीं बरसी है। इस दर्दनाक हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था, जब पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने एक साथ मुंबई के कई महत्वपूर्ण इलाकों पर हमला किया था। इन हमलों में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। शहीदों में सुरक्षाकर्मी, होटल कर्मचारी और कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि “मुंबई में 26/11 के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों और वीर सुरक्षाकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा और ‘नया भारत’ आतंक के हर रूप के निर्मूलन हेतु एकजुट है।”

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी 26/11 हमले में शहीद हुए वीर जवानों और निर्दोष नागरिकों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि “26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद भारत माता के वीर सपूतों एवं निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!मातृभूमि की सेवा में अमर वीरों का सर्वोच्च बलिदान सदैव राष्ट्र की स्मृतियों में अमर रहेगा।” अमर बलिदानों को देश सदैव स्मरण रखेगा।

इसी क्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी जवानों व पुलिसकर्मियों को उनका यह अद्वितीय साहस सदैव अमर बनाए रखेगा।

26/11 का यह हमला भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी आतंकी घटनाओं में से एक है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। देश आज भी उन शहीदों के साहस और बलिदान के प्रति कृतज्ञ है, जिन्होंने अपनी जान देकर अनेक जीवनों को बचाया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale