केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति हब (एनएसएसएच) योजना के अंतर्गत 100 लाभार्थियों को उनके जीवनसाथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2025 में शामिल होने के लिए ‘विशेष अतिथि’ के रूप में आमंत्रित किया है। ये सभी लाल किले, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह का हिस्सा बनेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर 2016 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को प्रोत्साहन देने और भारत सरकार की सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए सार्वजनिक खरीद नीति के तहत अनिवार्य 4 प्रतिशत खरीद को पूरा करने के उद्देश्य से एनएसएसएच योजना शुरू की थी। इस पहल का उद्देश्य अनुसूचित जाति/जनजाति के उद्यमियों को व्यापक सहायता प्रदान करना है। वर्तमान में, इस योजना से 1.48 लाख से अधिक उद्यमी लाभान्वित हो रहे हैं।
योजना के लाभार्थी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हैं और वे 6 पूर्वोत्तर राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों सहित देश के विभिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन विशेष अतिथियों के सम्मान में, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री और एमएसएमई राज्य मंत्री 15 अगस्त, 2025 को दोपहर का भोज देंगे। इसके अलावा, ये अतिथि दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों का भी दौरा करेंगे।
On the auspicious occasion of 79th Independence Day Ceremony at Red Fort, Delhi. 100 beneficiaries of National SC-ST Hub along with their spouses have been invited as ‘Special Guests’ to witness the Independence Day Ceremony 2025.#MSME #PMVishwakarma #scsthub #coir #KVIC #Khadi… pic.twitter.com/vchloeWdpS
— Ministry of MSME (@minmsme) August 13, 2025
