वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पुलिस की गुंडई का एक और मामला सामने आया है। वाराणसी के रथयात्रा चौराहा पर रास्ता बंद किए जाने को लेकर हुए विवाद में पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें लहूलुहान हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला। कांग्रेस ने कहा कि वाराणसी में पुलिस सत्ता के संरक्षण में आम नागरिकों और पेशेवरों को निशाना बना रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि खाकी वर्दी अब काली वर्दी को भी बेबस बना रही है।
कांग्रेस ने कहा कि यदि पुलिसिया उत्पीड़न, दमन और प्रताड़ना के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई गई, तो हालात और भयावह हो सकते हैं। इस घटना ने पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है।
अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
