मुक्तसर, पंजाब: संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच अवैध हथियार बरामद किए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी गिरोह से जुड़े हुए हैं और उसकी आपराधिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
बरामद हथियारों में 4 पिस्तौल (.32 बोर), 1 पिस्तौल (.30 बोर) और 5 अतिरिक्त मैगज़ीन शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।
पंजाब पुलिस ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि संगठित अपराध नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
In a major breakthrough against organized crime, Sri Muktsar Sahib Police apprehends two associates of the Lawrence Bishnoi Gang and recovers five illegal weapons from their possession.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 2, 2025
Preliminary investigation reveals that the duo are connected with the gang and are actively… pic.twitter.com/Z2kmq7lCxI
