आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रिश्वतखोरी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात दो सिपाहियों ने एक जूता व्यापारी से रिश्वत के रूप में पैसे की मांग की। जब व्यापारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बदले में इन दोनों सिपाहियों ने रिश्वत के रूप में जूते ले लिए। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ तैनात सिपाही कौशल और विश्वनाथ किसी मामले की जांच के लिए एक जूता व्यापारी के पास पहुंचे थे। इस दौरान, दोनों सिपाहियों ने डरा-धमकाकर व्यापारी से रिश्वत की मांग की। जब जूता व्यापारी ने रिश्वत न देने की बात कही, तो दोनों सिपाहियों ने उससे 2-2 ब्रांडेड जूते रिश्वत के रूप में ले लिए।
वहीं, दोनों सिपाहियों द्वारा रिश्वत के तौर पर जूते लेने की यह अनोखी शिकायत पुलिस कमिश्नर तक जा पहुंची। शिकायत मिलते ही कमिश्नर ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और रिश्वतखोर सिपाही कौशल और विश्वनाथ को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही, पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से भी अपील की है कि रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
