खजुराहो: स्कूल हॉस्टल में 7 वर्षीय छात्र मृत, संदिग्ध हालात में पुलिस जांच तेज

छात्र के पिता ने बताया कि पिछले महीने ही अनुराग का एडमिशन कराया गया था। वह स्कूल कैंपस के हॉस्टल में रह रहा था। रविवार रात तक वह पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन सोमवार सुबह स्कूल से फोन आया कि उसकी तबियत खराब है।

Suspicious Death of 7-Year-Old in Khajuraho School Hostel, Investigation Underway
Suspicious Death of 7-Year-Old in Khajuraho School Hostel, Investigation Underway

खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में दूसरी कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान अनुराग (7) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रूममेट उसे जगाने गया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद स्कूल प्रशासन को सूचना दी गई। तुरंत ही बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि छात्र के शरीर का रंग नीला पड़ा था, जिससे दम घुटने या किसी आंतरिक समस्या की आशंका है। हालांकि, असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

छात्र के पिता ने बताया कि पिछले महीने ही अनुराग का एडमिशन कराया गया था। वह स्कूल कैंपस के हॉस्टल में रह रहा था। रविवार रात तक वह पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन सोमवार सुबह स्कूल से फोन आया कि उसकी तबियत खराब है। पिता के मुताबिक, जब वे पहुंचे तो अनुराग की मौत हो चुकी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale