सूरत में नकली नोटों का रैकेट ध्वस्त: दीपावली से पहले ₹40,000 के जाली नोट छापने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के निर्देश पर PI एच.एम. गढवी, PI जे.सी. जादव, PI एस.जी. चावड़ा और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपावली के दौरान नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे।

Surat Police Busts Counterfeit Ring: 3 Arrested for Printing ₹40,000 in Fake Notes Ahead of Diwali Festival
Surat Police Busts Counterfeit Ring: 3 Arrested for Printing ₹40,000 in Fake Notes Ahead of Diwali Festival

Surat fake currency case: सूरत में दीपावली के त्योहारी मौसम से पहले पुलिस ने नकली नोटों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पांडेसरा पुलिस ने हरिओम नगर सोसाइटी में छापा मारकर नकली भारतीय नोट छापने वाले तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 40,000 रुपए का मुद्दामाल बरामद किया गया, जिसमें प्रिंटर, पेपर रीम, कटर, स्केल, तीन मोबाइल फोन और नकली नोट शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मूलाराम मोतीराम प्रजापति, दिनेशकुमार छोगाराम प्रजापति (18 वर्ष 9 माह) और नारायण छोगाराम प्रजापति के रूप में हुई है, जो हरी ओमनगर सोसाइटी, पांडेसरा के निवासी हैं। उनके कब्जे से 500 के तीन, 200 के तीन और 100 के छह नकली नोट बरामद किए गए।

पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के निर्देश पर PI एच.एम. गढवी, PI जे.सी. जादव, PI एस.जी. चावड़ा और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी दीपावली के दौरान नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह साजिश रच रहे थे। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 178, 180, 181 और 54 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale