इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे तफ्तीश को नई दिशा मिल सकती है।
राजा रघुवंशी की लाश शिलांग में मिल चुकी है, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। इस बीच 22 मई का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें राजा और सोनम दोनों स्कूटी पर सवार होकर नजर आ रहे हैं।
फुटेज के अनुसार, दोनों शिलांग में एक होटल पहुंचे थे। होटल में बैग रखने के बाद दोनों स्कूटी से घूमने के लिए निकले।
यही स्कूटी बाद में लावारिस हालत में मिली थी। 4 मिनट 53 सेकेंड लंबे इस CCTV फुटेज में दोनों को घूमते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।
