शिलांग हत्याकांड में नया मोड़: राजा रघुवंशी और लापता पत्नी सोनम का नया CCTV फुटेज मिला, स्कूटी पर घूमते दिखे

यही स्कूटी बाद में लावारिस हालत में मिली थी। 4 मिनट 53 सेकेंड लंबे इस CCTV फुटेज में दोनों को घूमते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Shillong Murder Takes New Turn: New CCTV Footage Found of Raja Raghuvanshi and Missing Wife Sonam, Seen Roaming on Scooty
Shillong Murder Takes New Turn: New CCTV Footage Found of Raja Raghuvanshi and Missing Wife Sonam, Seen Roaming on Scooty

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे तफ्तीश को नई दिशा मिल सकती है।

राजा रघुवंशी की लाश शिलांग में मिल चुकी है, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। इस बीच 22 मई का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें राजा और सोनम दोनों स्कूटी पर सवार होकर नजर आ रहे हैं।

फुटेज के अनुसार, दोनों शिलांग में एक होटल पहुंचे थे। होटल में बैग रखने के बाद दोनों स्कूटी से घूमने के लिए निकले।

यही स्कूटी बाद में लावारिस हालत में मिली थी। 4 मिनट 53 सेकेंड लंबे इस CCTV फुटेज में दोनों को घूमते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale