श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में एक शराब के नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने सड़क पर जमकर कोहराम मचाया। चालक ने एक के बाद एक करके चार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
नशेड़ी चालक ने सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और एक ट्रैक्टर को भी टक्कर मारी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो भगाकर ले जाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरी घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मेन बाजार की है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
