गोरखपुर के पॉश फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लिव-इन कपल और दलाल गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई कंडोम पैकेट, आपत्तिजनक वस्तुएं और लड़कियों की तस्वीरें मिलीं, जो कई लोगों को व्हाट्सएप के ज़रिए भेजी गई थीं।

Sex Racket Busted in Gorakhpur's Posh Flat; Live-in Couple, Pimp Arrested
Sex Racket Busted in Gorakhpur's Posh Flat; Live-in Couple, Pimp Arrested

गोरखपुर: गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आया है। चिलुआताल पुलिस ने मिलेनियम सिटी स्थित एक दोमंजिला फ्लैट में छापा मारकर एक लिव-इन कपल, एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक, मौके से गुलरिहा क्षेत्र निवासी बृजेश साहनी (38), उसकी लिव-इन पार्टनर बिट्टू शर्मा (30) और दलाल प्रेम साहनी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बृजेश और बिट्टू मिलकर देह व्यापार का संचालन करते थे, जबकि प्रेम साहनी ग्राहकों को फ्लैट तक पहुंचाता था।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई कंडोम पैकेट, आपत्तिजनक वस्तुएं और लड़कियों की तस्वीरें मिलीं, जो कई लोगों को व्हाट्सएप के ज़रिए भेजी गई थीं। फ्लैट में मौजूद दो लड़कियों में से एक महराजगंज की 20 वर्षीय युवती और दूसरी शाहपुर की 17 वर्षीय नाबालिग है। दोनों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेला गया था।

पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच का जिम्मा सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह को सौंपा गया है। सोमवार को सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फ्लैट को सील कर दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale