पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने जालंधर में करवाई फायरिंग, फिरौती न देने पर बरसाईं गोलियां

डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस घर के बाहर फायरिंग हुई, उसमें दो बुजुर्ग दंपति रहते हैं।

Pakistani Gangster Shahzad Bhatti Orders Firing in Jalandhar After Extortion Demands Unmet
Pakistani Gangster Shahzad Bhatti Orders Firing in Jalandhar After Extortion Demands Unmet

जालंधर, पंजाब: पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने फिरौती न मिलने पर पंजाब के जालंधर जिले के अमन नगर में एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है, जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक घर के बाहर दोनों हाथों से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फायरिंग की सूचना मिलते ही जालंधर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत जांच शुरू कर दी।

डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस घर के बाहर फायरिंग हुई, उसमें दो बुजुर्ग दंपति रहते हैं। उनके मुताबिक, उनका बेटा पुर्तगाल में रहता है और वहां एक रेस्टोरेंट चलाता है। बीते शुक्रवार को शहजाद भट्टी ने उनके बेटे से फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने के बदले में भट्टी ने आज गोलियां चलवाईं। पुलिस को मौके से गोलियों के चार खोल मिले हैं।

घर में रहने वाली चरणजीत कौर ने बताया कि गोलियां चलने से 5 मिनट पहले उन्हें एक फोन आया था, जिसे उन्होंने अटेंड नहीं किया। उसके बाद दूसरी कॉल आई तो फोन उठाते ही उधर से गाली-गलौज शुरू कर दी गई। चरणजीत कौर के मुताबिक, फोन पर दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई। इसके बाद पाकिस्तान में बैठे भट्टी ने धमकी दी कि “5 मिनट बाद देखना क्या होता है।” फोन बंद करते ही बाहर से गोलियां चलने की आवाज आई। चरणजीत कौर ने बताया कि लगभग 10 से 12 गोलियां चलीं। उन्होंने आशंका जताई कि उनके तीन बेटे पुर्तगाल में रहते हैं और यह मामला किसी ट्रैवल एजेंट के जरिए बाहर भेजने से जुड़ा हो सकता है, हालांकि उन्हें इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि पंजाब में इस तरह की फायरिंग की घटनाएं आम हो चुकी हैं। शहजाद भट्टी ने इससे पहले भी जालंधर के एक गांव में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हैंड ग्रेनेड फिंकवाया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale