ओडिशा: भद्रक में नशे में धुत बेटे ने मां पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर

ओडिशा के भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के बिलना पंचायत के गलगंड गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह नशे की लत में चूर एक बेटे ने अपनी माँ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी।

Odisha: Drunk Son Sets Mother on Fire by Pouring Petrol in Bhadrak; Condition Critical
Odisha: Drunk Son Sets Mother on Fire by Pouring Petrol in Bhadrak; Condition Critical

ओडिशा के भद्रक जिले के तिहिडी पुलिस स्टेशन के बिलना पंचायत के गलगंड गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आज सुबह नशे की लत में चूर एक बेटे ने अपनी माँ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, गलगंड गांव का देबाशीष नायक हर वक्त नशे में डूबा रहता है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे नशे की हालत में उसने अपनी माँ ज्योत्सनारानी नायक के साथ हुई मामूली बहस में पहले उनकी पिटाई की और फिर उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन पड़ोसियों के पहुँचने से पहले ही आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला पर लगी आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में भद्रक डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित महिला की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कटक के SCB हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने पूरे गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale