नोएडा सड़क हादसा: डिफेंडर कार ने 5 कारें और 1 बाइक मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, डिफेंडर कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से बाकी 5 गाड़ियों और मोटरसाइकिल को काफी नुकसान हुआ है।

Noida Road Accident: Defender Car Rams into 5 Cars and 1 Bike; Driver Arrested
Noida Road Accident: Defender Car Rams into 5 Cars and 1 Bike; Driver Arrested

Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला है। देर रात गुलशन मॉल तिराहे पर एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16EN1111) अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर चल रही 5 चार पहिया गाड़ियों और 1 मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह पूरा मामला थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र का है।

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी दी कि कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया गया। पुलिस ने बताया कि गाड़ी सुनीत नाम का युवक चला रहा था, जो नोएडा के सेक्टर 100 का रहने वाला है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, डिफेंडर कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से बाकी 5 गाड़ियों और मोटरसाइकिल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में नोएडा समेत कई शहरों में तेज रफ्तार के कारण ऐसी दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale