नोएडा, उत्तर प्रदेश: सेंट्रल नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस और दो बदमाशों के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में दोनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू उर्फ बिल्ला (29 वर्ष) और करन शर्मा उर्फ गोपाल उर्फ काकू (29 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में नोएडा के बरौला गांव में रह रहे थे।
थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम कल देर रात सेक्टर-76 नोएडा मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बरौला टी-प्वाइंट की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवारों ने रुकने के बजाय अपनी दिशा बदलकर तेजी से भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने बिजली घर के पास अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें पूरी तरह घेर लिया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। दोनों ही अपराधी शातिर किस्म के बताए जा रहे हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मुठभेड़ के संबंध में आगे की जांच कर रही है।
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस व बंद पड़े मकानों की रेकी कर उनमें चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से आभूषण, 2800 रुपए,04 मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद। pic.twitter.com/Fe9KgiBjvN
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 16, 2025
