नोएडा, उत्तर प्रदेश: सेंट्रल नोएडा के थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस और एक बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश मोहित उर्फ लगड़ा पुत्र कल्लू गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ चौगानपुर गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान हुई।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस चौगानपुर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा के अनुसार, घायल बदमाश मोहित उर्फ लगड़ा एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके ऊपर अलग-अलग स्थानों पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
