इंदौर: हाटकेश्वर धाम कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर अपने मायके वालों को भेजा और आरोप लगाया कि उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके साथ ही महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें साफ तौर पर ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मृतका की पहचान नूपुर जाट पत्नी सतीश जाट निवासी हाटकेश्वर धाम कॉलोनी के रूप में हुई है। नूपुर ने जहर खाने से पहले मोबाइल से वीडियो बनाया और परिवार को भेजा, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
परिवार वालों को मैसेज मिलने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नूपुर की शादी तीन-चार साल पहले सतीश जाट से हुई थी। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगातार मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
फिलहाल महिला का पति सतीश और उसके ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट और महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
