गोरखपुर में पशु तस्करों ने नीट छात्र की नृशंस हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, गुस्साए लोगों ने रोड किया जाम

मृतक दीपक गुप्ता नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में गुस्सा भर दिया है बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा कर दिया है।

NEET Student Brutally Killed in Gorakhpur, Protests Erupt as Villagers and Police Clash
NEET Student Brutally Killed in Gorakhpur, Protests Erupt as Villagers and Police Clash

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में पशु तस्करों ने 19 वर्षीय नीट छात्र दीपक गुप्ता की नृशंस हत्या कर दी। छात्र को पहले मुंह में गोली मारी गई, फिर सिर को पत्थर से कुचला गया। शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंककर तस्कर फरार हो गए।

घटना सोमवार (15 सितंबर) देर रात की है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों से आए पशु तस्कर मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांववालों ने शोर मचाया। छात्र दीपक भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा। इसके बाद तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम में जबरन बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाया।

दीपक की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश भड़क गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया और एक तस्कर को पकड़ लिया। उसकी पिकअप में आग लगा दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में झड़प हुई, जिसमें एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए।

मृतक दीपक गुप्ता नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में गुस्सा भर दिया है बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा कर दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale