मुज़फ्फरपुर: बिहार के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव में खेत से मिले नरकंकाल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह कंकाल गांव के ही जीतू राम (26) का निकला, जो 7 मई से लापता था।
इस मामले में पुलिस ने गांव के ही अभिनाश कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी मां के अवैध संबंधों से नाराज़ होकर जीतू की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, 20 मई को जीतू की पत्नी चंदा देवी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद एक सूचना पर पुलिस ने ब्रजकिशोर भगत के खेत से एक नरकंकाल बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पूछताछ में अभिनाश कुमार ने बताया कि 7 मई की रात करीब 12 बजे जीतू राम उनके घर जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। इस पर गुस्से में आकर उसने बांस की लकड़ी से जीतू के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उसने शव को खेत में दफन कर दिया और जीतू का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाल और टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
एसडीपीओ अनिमेष चन्द्र ज्ञानि ने पुष्टि की है कि मामला पूरी तरह से उजागर हो चुका है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
