मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरवाजे से बहला-फुसलाकर एक नाबालिग बच्ची को उठाने के बाद, कुछ ही दूरी पर उसे पेट और गले पर धारदार हथियार के गहरे घावों के साथ गंभीर अवस्था में पाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले भी ऐसे ही अपराधों में संलिप्त रहा है।
यह पूरी घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र की है। बच्ची को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच (SKMCH) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपी, जो पूर्व में बलात्कार के आरोप में भी शामिल रहा है, लगातार अपना बयान बदल रहा है। कभी वह बच्ची को उसकी मौसी के घर छोड़ने जाने की बात कह रहा है, तो कभी कुड़कुड़े और नमकीन देकर बहलाने की बात कर रहा है।
दरअसल, काफी देर तक बच्ची के गायब रहने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान पोखर के पास बच्ची के होने की जानकारी मिली। जब घरवाले वहां पहुंचे तो देखा कि बच्ची के गले और पेट पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कुढ़नी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।
पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़िता की चाची ने आरोपित को कोर्ट से फांसी दिलवाने की मांग की है।
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि यह मामला कुढ़नी थाना इलाके का है, जबकि आरोपित मनियारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही अपनी ही बहन के साथ गलत करने का आरोप है। आशंका है कि नाबालिग को कुड़कुड़े खाने का लालच देकर बहलाया गया होगा। फिलहाल बच्ची का इलाज मेडिकल में कराया जा रहा है। पुलिस गहनता से जांच कर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने का काम करेगी।
