मुंबई: दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध शनि मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दो आरोपियों को वडाला पुलिस ने तड़के ईस्टर्न फ्रीवे के नीचे गोदरेज जंक्शन इलाके में चलाए गए विशेष नाकाबंदी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
मामला 3 जून की देर रात का है, जब वडाला पुलिस स्टेशन की टीम ने रात 1:30 बजे से 3:30 बजे के बीच नाकाबंदी अभियान चलाया। इसी दौरान बीट मार्शल हेड कांस्टेबल सागर पवार को एक संदिग्ध टैक्सी (MH 01 AT 2944) दिखी, जिसे रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में टैक्सी में सवार दो युवकों, रफिउल्लाह एहसानुल्लाह खान (26) और राजू कांबले (21) के पास से एक स्टील की दानपेटी और लाल मोती से जड़ा चांदी का मुकुट बरामद हुआ। पूछताछ पर दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि यह सामान उन्होंने दक्षिण मुंबई के भुलाभाई देसाई रोड स्थित शनि मंदिर से चुराया था।
पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी एंटॉप हिल के चिकलवाड़ी इलाके के निवासी हैं, जिनमें से रफिउल्लाह खान पेशे से बढ़ई है। चोरी का मामला पहले ही गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया जा चुका था।
वडाला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर गामदेवी पुलिस के हवाले किया है। मामले की गहन जांच और पूछताछ जारी है।
