ग्रेटर नोएडा: 4 दिन से लापता नाबालिग का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका में दोस्तों पर शक

जांच में पता चला है कि जैतपुर गांव का रहने वाला 16 साल का सन्नी रावल 10 जून से गायब था। उसके पिता हरिओम उर्फ सूका की तरफ से सूरजपुर थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Missing Greater Noida Teenager Found Dead in Canal After 4 Days; Friends Suspected in Apparent Murder
Missing Greater Noida Teenager Found Dead in Canal After 4 Days; Friends Suspected in Apparent Murder

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव से 10 जून को गायब हुए 16 साल के नाबालिग सन्नी रावल का शव जेवर में नहर के पास बहता हुआ मिला है। जेवर के दयानतपुर गांव की नहर की पुलिया के पास से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नाबालिग का शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ही जिले में पुलिस को नाबालिग को ढूंढने में चार दिन लग गए।

दोस्तों पर हत्या का शक:

जांच में पता चला है कि जैतपुर गांव का रहने वाला 16 साल का सन्नी रावल 10 जून से गायब था। उसके पिता हरिओम उर्फ सूका की तरफ से सूरजपुर थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि मामले में पुलिस ने सन्नी को ढूंढने का कोई प्रयास नहीं किया। उनका कहना है कि यदि पुलिस प्रयास करती तो उसे पहले ढूंढा जा सकता था। मामले में महज एफआईआर दर्ज कर खानापूर्ति की गई। परिवार वालों ने सन्नी के दोस्तों पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजन बोले, नहीं किया ढूंढने का प्रयास:

मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि सन्नी के गायब होने के बाद उसको ढूंढने के कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए। ना ही पुलिस द्वारा सर्विलांस का इस्तेमाल किया गया। उनका मानना है कि यदि उसे ढूंढने का प्रयास किया जाता तो नतीजा कुछ और होता। नाबालिग के गायब होने के बाद उसके दोस्तों से भी परिजन का संपर्क नहीं हो पा रहा था।

हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका:

मामले में आशंका जताई गई है कि पहले सन्नी की हत्या की गई। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से नहर में फेंका गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale