मेरठ में एक बार फिर से खौफनाक वारदात सामने आई है। एक लड़के ने अपने दोस्त आदिल की हत्या कर उसके सीने में तीन गोलियां मारी। यह मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि हत्या का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
वीडियो में देखा गया कि एक लड़का पिस्टल से आदिल को तीन गोलियां मारता है, जबकि दूसरा युवक इस पूरी वारदात को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था। हत्या के बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए। आदिल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला था।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपी दोस्त थे, लेकिन हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चला है। आदिल के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आदिल को पहले बेहोश किया गया या हत्या के बाद गोलियां मारी गईं।
इस घटना ने मेरठ में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में लोग दहशत और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।
UP Meerut – A live video of Adil's murder, which occurred two days ago in the Lohiya Nagar police station area, is going viral on social media.
— Manish Kumar ad 🇮🇳 (@ma427906099) October 3, 2025
It is being claimed that Hamza, a resident of the neighborhood, along with his friends, murdered Adil during a drinking party and then… pic.twitter.com/dWiU9O5AfM
