आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर तिरुपति के अलीपिरी में हुए जानलेवा बम हमले का मुख्य साजिशकर्ता और खूंखार माओवादी सुप्रीम कमांडर नंबाला केशव राव एक एनकाउंटर में मारा गया है। केशव राव, जिसे बसवराज के नाम से भी जाना जाता था, 2010 में 76 सीआरपीएफ जवानों की हत्या में भी उसकी प्रमुख भूमिका रही थी।
माओवादी शीर्ष नेता गणपति के इस्तीफे के बाद, 2018 में उसने पार्टी के सुप्रीम कमांडर की जिम्मेदारी संभाली थी। वह गुरिल्ला रणनीतियाँ बनाने और आईईडी विस्फोटों में माहिर था। बताया जाता है कि उसने वरंगल आरईसी (रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और एमटेक करते समय नक्सलवाद की ओर आकर्षित हुआ था। उसके पिता एक शिक्षक थे।
