गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश: मुंबई को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर भेजे गए धमकी भरे संदेश के आरोपी को सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया।
मैसेज में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई में घुसपैठ कर चुके हैं और 400 किलो RDX से शहर को दहलाने की योजना बना रहे हैं। साथ ही आरोपी ने 1 करोड़ लोगों की जान लेने की बात भी लिखी थी।
मुंबई ज्वाइंट सीपी ने मामले की गंभीरता देखते हुए गौतमबुद्ध नगर की सीपी लक्ष्मी सिंह से तुरंत संपर्क किया। इसके बाद सीपी ने ज्वाइंट सीपी (L/O) और स्वाट टीम को जिम्मेदारी सौंपी। महज 4 से 5 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पटना का रहने वाला है और पिछले 5 साल से ज्योतिष और वास्तु का काम कर रहा है।
आज मुंबई में बड़े स्तर पर गणेश विसर्जन का कार्यक्रम है, ऐसे में यह धमकी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। त्वरित कार्रवाई के लिए सीपी लक्ष्मी सिंह ने स्वाट टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
