महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी छह की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह करीब 7:30 बजे धुले-सोलापुर राजमार्ग पर नमलगांव फाटा के पास हुई। कंटेनर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आकाश कोलसे, विशाल काकड़े, अनिकेत शिंदे, दिनेश पवार, किशोर तौर और पवन जगताप के रूप में हुई है।
