लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में लूट की लगातार बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गोमती नगर थाना क्षेत्र के ग्वारी रेलवे ट्रैक के बगल में पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश अनुभव शुक्ला के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अनुभव शुक्ला घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से अनुभव शुक्ला के बारे में सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्वारी चौराहे के पास पहुंची, जहां अनुभव और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गोली लगने से अनुभव घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि अनुभव लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अनुभव की गिरफ्तारी के बाद विकास नगर, गाजीपुर और गोमती नगर सहित कई थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, अनुभव शुक्ला पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के पास से असलहा, लूटी हुई चेन और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग की घटना कारित करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में @east_dcp द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/cMSV8fhXSe
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) July 1, 2025
