लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में महिला से चेन लूट में वांछित कुख्यात अपराधी सतेंद्र उर्फ कालिया पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। आरोपी ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।
यह मुठभेड़ डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्र की टीम द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई का हिस्सा थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि चेन लूट का आरोपी आलमबाग क्षेत्र में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सतेंद्र उर्फ कालिया के खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
थाना क्षेत्र आलमबाग में हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त,मध्य द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/SRy9ZEvNUE
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) July 11, 2025
