कोरबा। जिले में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने ट्यूशन के बहाने अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट सहित छेड़छाड़ और यौन शोषण संबंधी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शादीशुदा है आरोपी शिक्षक, दो बच्चों का है पिता
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है, जबकि पीड़िता बच्ची गहरे सदमे में है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
इस संबंध में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्यूशन के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में रिश्तों पर उठे सवाल
कोरबा की यह घटना एक बार फिर न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में गुरु-शिष्य के गरिमामयी संबंध पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। राज्य में पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई शर्मनाक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शिक्षकों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ऐसे घिनौने कृत्य किए हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें फरार आरोपी के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
