Chhattisgarh School Shocker: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। आरोप है कि नारायणपुर क्षेत्र स्थित हंसवानी विद्या मंदिर में शिक्षकों ने KG-2 में पढ़ने वाले मासूम छात्र को केवल इसलिए रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटका दिया, क्योंकि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। बताया जा रहा है कि बच्चे को कई घंटे तक इसी तरह लटकाए रखा गया, जिससे वह डरा और सहमा हुआ रहा।
इस घटना का वीडियो एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया और जैसे ही वह सोशल मीडिया पर फैल गया, इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर पहुंच गए और जिम्मेदार शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने तत्काल हस्तक्षेप किया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डी.एस. लकड़ा को जांच का आदेश दिया गया। वे पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे।
सूरजपुर जिले में होमवर्क नहीं करने पर छोटे बच्चे को पेड़ से घंटो लटका दिया….
— Tanmay (@SakalleyTanmay) November 25, 2025
सूत्र: वायरल वीडियो #Chhattisgarh #Education @GajendraYdvBJP pic.twitter.com/1iqbSW8RfB
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल के ऑपरेटर सुभाष शिवहरे ने इस कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की। उनका कहना था कि यह महज “सामान्य सजा” थी, ताकि बच्चा पढ़ाई के प्रति गंभीर हो सके। लेकिन मासूम बच्चे के साथ हुए इस व्यवहार ने शिक्षा के नाम पर होने वाली क्रूरता और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
