कानपुर देहात: महिला कुएं में कूदी, बचाने उतरे जेठ की भी मौत, जहरीली गैस बनी काल

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर दोनों को कुएं से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Kanpur Dehat Tragedy: Woman Jumps into Well, Brother-in-Law Dies in Fatal Rescue Attempt
Kanpur Dehat Tragedy: Woman Jumps into Well, Brother-in-Law Dies in Fatal Rescue Attempt

कानपुर देहात: जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। मंगलपुर थाना क्षेत्र के मजरा बलवंतपुर में एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते घर के पास मौजूद सूखे कुएं में छलांग लगा दी। महिला को बचाने के लिए उसका जेठ कुएं में उतरा, लेकिन दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को हुई जब 32 वर्षीय कविता ने पारिवारिक विवाद के बाद कुएं में छलांग लगा दी। बहू को बचाने के लिए 40 वर्षीय जेठ नरेंद्र भी कुएं में उतर गए। बताया जा रहा है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस का रिसाव था, जिसके चलते दोनों बेहोश हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर दोनों को कुएं से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे से पूरा गांव गमगीन है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale