लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गांव में बुधवार की आधी रात को एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। अज्ञात हमलावरों ने 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, उनकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और उनके 9 वर्षीय बेटे रामविलास नगेसिया की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी।
इस भयानक घटना के पीछे का कारण ‘डायन-बिसाही’ (जादू-टोना) का आरोप बताया जा रहा है। मृतक की बहू सुखमनिया नगेशिया ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनके सास-ससुर को इस आरोप में लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके संबंध में पहले गाँव में पंचायत भी बुलाई गई थी। सुखमनिया के अनुसार, बुधवार रात जब परिवार सो रहा था, तभी गांव के लोगों ने कुल्हाड़ी से काटकर और गला दबाकर तीनों को मार डाला। हमलावरों ने सुखमनिया को घर के एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था, जिससे वह बच गईं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, आईपीएस एसडीपीओ वेदांत शंकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। उन्होंने पुष्टि की कि माता-पिता और एक नौ वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्यारों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, जो फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि पुलिस पूरी सक्रियता से काम कर रही है, और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा तथा अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
