जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 100 रुपये के मामूली विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिवार के अनुसार, भाभी उसे बचाने के लिए लगातार गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी ने उसे तब तक पीटा जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया, यहाँ तक कि उसके सिर पर पैर रखकर घूँसे मारता रहा।
यह घटना सोमवार देर रात की है, जब केराकत कोतवाली के पसेवा गांव में 38 वर्षीय अरविंद चौहान, जो खेती करते थे, घर के बाहर तख्त पर लेटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त को शराब खरीदकर लाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन वह शराब लेकर नहीं आया। पैसे वापस मांगने पर दोनों में गाली-गलौज हो गई थी। इसी दिन के झगड़े का बदला निकालने के लिए आरोपी दोस्त रात में अरविंद के घर पहुँचा और उसे पीटकर मार डाला।
मृतक की भाभी ने बताया कि सोमवार को अरविंद का दोस्त मुकेश घर आया था और अरविंद ने उसे 100 रुपये देकर शराब लाने को कहा था। मुकेश पैसे लेकर गया, लेकिन बिना शराब लाए लौटा, जिस पर अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे और दोनों में तीखी बहस हो गई। इसके बाद मुकेश गुस्सा होकर चला गया, लेकिन देर रात को गाली देते हुए वापस आया। चूंकि अरविंद का पैर फ्रैक्चर था, वह तख्त से उठ भी नहीं पाया। मुकेश ने तख्त के पास आकर उसके पैर पर पैर रखकर उसे लात और घूँसे मारना शुरू कर दिया। आरोपी ने अरविंद को मुँह के बल तख्त पर गिरा दिया और उसके सिर पर पैर रखकर मुक्के मारे।
अरविंद के दर्द से कराहने की आवाज सुनकर भाभी और भतीजी अर्चना दौड़ी आईं और उन्होंने मुकेश से अरविंद को छुड़ाने की कोशिश की। घर की महिलाओं के गिड़गिड़ाने के बावजूद आरोपी नहीं रुका। परिजन और पड़ोसी जब आए तो आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गया। अधमरी हालत में परिवार के लोग अरविंद को लेकर केराकत सीएचसी पहुँचे, जहाँ नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही अरविंद की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
