उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर झाड़ियों में फेंका मिला नवजात, ट्रक ड्राइवर बना ‘भगवान’; सकुशल बचाया गया शिशु

सूचना पर मौके पर पहुंची PRV पुलिस की टीम ने करीब एक घंटे की तलाश के बाद हवाई पट्टी के पास झाड़ियों से नवजात को सकुशल बरामद किया।

Unnao: Newborn Baby Found Abandoned in Bushes on Lucknow-Agra Expressway, Truck Driver Hailed as 'Godsend' for Rescue
Unnao: Newborn Baby Found Abandoned in Bushes on Lucknow-Agra Expressway, Truck Driver Hailed as 'Godsend' for Rescue

उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो माह के मासूम शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया गया। लेकिन समय पर मिली सूचना और मानवीय संवेदना के चलते उसकी जान बच सकी।

घटना बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के 243 माइल स्टोन के पास की है। सोमवार सुबह एक्सप्रेस वे से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने झाड़ियों में कुछ हलचल देखी। पास जाने पर उसे एक नवजात शिशु पड़ा मिला, जिसकी हालत नाजुक थी। ड्राइवर ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची PRV पुलिस की टीम ने करीब एक घंटे की तलाश के बाद हवाई पट्टी के पास झाड़ियों से नवजात को सकुशल बरामद किया। बच्चे को तुरंत बांगरमऊ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में बच्चे को लखनऊ स्थित शिशु गृह सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale