फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 17 साल की एक छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। छात्रा के पिता की गिरफ्तारी के बाद अब उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह घटना फिरोजाबाद जिले की जसराना कोतवाली से जुड़ी है, जहां नगला जाट गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा का शव मंगलवार सुबह खेत में मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी।
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा के पिता का बयान बार-बार बदल रहा था, जिससे उन पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी को गांव के बाहर खेत में उसके प्रेमी मोहित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर दी। मौके से फरार हुए मोहित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब मोहित पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे भी जेल भेज दिया गया है।
थाना जसराना के ग्राम नगला जाट में एक लडकी का शव मिलने पर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के क्रम में लड़की के पिता इन्द्रपाल को हिरासत में लेकर आलाकत्ल बरामद कर लेने व अन्य साक्ष्य संकलन कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट – @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/UKN0HHXUpj
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 19, 2025
