फिरोजाबाद में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला: बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या के बाद प्रेमी भी दुष्कर्म आरोप में गिरफ्तार

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा के पिता का बयान बार-बार बदल रहा था, जिससे उन पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

Honor Killing' in Firozabad: Father Murders Daughter With Axe, Her Lover Also Arrested on Rape Charges
Honor Killing' in Firozabad: Father Murders Daughter With Axe, Her Lover Also Arrested on Rape Charges

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 17 साल की एक छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। छात्रा के पिता की गिरफ्तारी के बाद अब उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह घटना फिरोजाबाद जिले की जसराना कोतवाली से जुड़ी है, जहां नगला जाट गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा का शव मंगलवार सुबह खेत में मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा के पिता का बयान बार-बार बदल रहा था, जिससे उन पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी को गांव के बाहर खेत में उसके प्रेमी मोहित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से बेटी की हत्या कर दी। मौके से फरार हुए मोहित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। अब मोहित पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उसे भी जेल भेज दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale