हाथरस, उत्तर प्रदेश: हाथरस जिले में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ एक तेज रफ्तार कार और एक ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ऑटो में कोई यात्री सवार नहीं था।
यह दुर्घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के गिजरौली के पास तब घटी, जब प्रदीप उर्फ पिंटू (30) नाम का ऑटो चालक हाथरस से सादाबाद जा रहा था। तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उसके ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर तुरंत फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने दुर्घटना होते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
