हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर बेटे ने अपने ही पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में आए दिन होने वाले झगड़े ने शुक्रवार देर शाम खौफनाक रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार नूरपुर निवासी राममेहर सिंह की गांव में 17 बीघा जमीन है। उन्होंने यह जमीन गांव के एक किसान को ठेके पर दी थी, जबकि उनका छोटा बेटा अजीत इस जमीन पर खेती करता था। इसी बात को लेकर दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर शाम अजीत शराब के नशे में धुत होकर घर आया और बहस के दौरान तमंचे से अपने पिता पर फायर कर दिया। गोली लगते ही राममेहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना बाबूगढ़ पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी अजीत की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार अजीत आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर हापुड़, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में हत्या व हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
