ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज के लालच में एक बहू को इतनी बेरहमी से प्रताड़ित किया गया कि उसने आखिरकार दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन से हुई थी।
शादी के समय मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया और स्कॉर्पियो कार समेत पर्याप्त दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। जब मांग पूरी नहीं हुई तो निक्की को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति विपिन और उसकी मां दया उसे अक्सर पीटते थे।
पीड़िता की बहन कंचन, जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, ने बताया कि बीते गुरुवार को आरोपियों ने निक्की को बुरी तरह पीटा और गले पर हमला किया। जब वह बेहोश हो गई, तो उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब मृतका के बेटे का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में मासूम साफ कहता नजर आ रहा है कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा।” इस बयान के बाद पुलिस हरकत में आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने पति विपिन, सास दया, जेठ रोहित और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले भी कई बार पंचायत के जरिए समझौते की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आखिरकार दहेज की लालच ने निक्की की जान ले ली।
