Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंकापुर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में CISF के जवान शीशपाल सिंह (33) की मौत हो गई। हादसे में जवान के साथी जितेंद्र भी घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस को फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन कार चालक की तलाश अपने स्तर पर शुरू कर दी गई है।
यमुना एक्सप्रेसवे से बस पकड़ने जा रहे थे जवान
जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक, शीशपाल सिंह बुलंदशहर के हसनपुर गांव के रहने वाले थे। वह अपने साथी जितेंद्र के साथ बाइक से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जा रहे थे ताकि वहां से ड्यूटी के लिए बस पकड़ सकें। रास्ते में बंकापुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शीशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चूंकि यह देहात क्षेत्र है, इसलिए वहां सीसीटीवी कैमरे कम हैं। हालांकि यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर कुछ कैमरे मिले हैं। पुलिस इन कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दावा है कि जल्द ही आरोपी कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक सप्ताह पुराने हादसे में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
इधर, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर करीब एक सप्ताह पहले हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हादसे में कंपनी कर्मचारी सुभाष की मौत हो गई थी। हादसे के समय वह ड्यूटी से लौटकर अपने घर दनकौर आ रहे थे। पुलिस दोनों मामलों में तफ्तीश तेज कर दी है।
