पणजी, गोवा: गोवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैलंगुट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी और ईद के जश्न के बहाने बुलाई गई तीन नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों और होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित लड़कियों की उम्र क्रमशः 15 साल, 13 साल और 11 साल बताई गई है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो (POCSO) एक्ट और रेप की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना कलिंगुड के एक होटल में हुई। मुख्य आरोपी (19) और उसके दोस्त (21) ने मिलकर होटल में एक कमरा बुक किया था। जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले 19 साल के मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया पर 15 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती की थी और उसके साथ चैटिंग शुरू कर दी थी। पिछले हफ्ते, उसने उस लड़की को ईद मनाने के लिए बुलाया था।
शनिवार को 15 साल की लड़की, जिसे पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी की ‘गर्लफ्रेंड’ बताया है, अपनी 13 वर्षीय बहन और 11 वर्षीय दोस्त के साथ मुख्य आरोपी से मिलने घर से निकली थी। आरोपियों ने 15 वर्षीय लड़की का जन्मदिन मनाने और केक काटने के नाम पर तीनों नाबालिगों को होटल में रात भर रुकने के लिए चेक-इन कराया, जहां कथित तौर पर उनके साथ रेप किया गया।
पुलिस ने इस मामले में 19 और 21 साल के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, होटल मालिक रजत चौहान, जो हरियाणा का निवासी है, को भी गिरफ्तार किया गया है। होटल मालिक पर नाबालिग लड़कियों को उनके माता-पिता की सहमति और उचित जांच के बिना होटल में रुकने की अनुमति देने का आरोप है, जिससे इस अपराध को बढ़ावा मिला।
तीनों नाबालिग लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को सबूत के तौर पर इकट्ठा कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
