गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 32 मुकदमों में वांछित

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मारुति कंपनी की गाड़ियां चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, गुजरात और झारखंड समेत कई राज्यों में बेचते रहे हैं।

Ghaziabad Police Encounter Leads to Arrest of Two Car Thieves
Ghaziabad Police Encounter Leads to Arrest of Two Car Thieves

गाजियाबाद: स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच व थाना लिंक रोड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फारूख सलमानी (32) निवासी सौंदा थाना निवाड़ी, गाजियाबाद और शाहनवाज उर्फ गोलू (22) निवासी बेगमाबाद, मोदीनगर के रूप में हुई।

पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, छह कारतूस, चोरी की ब्रेजा और स्विफ्ट कार फर्जी नम्बर प्लेट सहित तथा वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी चोरी की गाड़ियां छिपाने के लिए लिंक रोड थाना क्षेत्र में आएंगे।

चेकिंग के दौरान जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने गाड़ियां मोड़कर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से मारुति कंपनी की गाड़ियां चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, गुजरात और झारखंड समेत कई राज्यों में बेचते रहे हैं।

आपराधिक इतिहास खंगालने पर सामने आया कि अभियुक्त फारूख पर दिल्ली में 03, उत्तराखंड में 02, हापुड़ में 02, गौतमबुद्धनगर में 01, मुजफ्फरनगर में 01 और गाजियाबाद में 10, कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं शाहनवाज पर दिल्ली में 01, उत्तराखंड में 02, हापुड़ में 02, गौतमबुद्धनगर में 01, मुजफ्फरनगर में 01 और गाजियाबाद में 06, कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर मिलाकर 32 मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और कई और गाड़ियों की बरामदगी होने की संभावना है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale